स्नैपड्रैगन 7 प्रोसेसर , 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुवा Vivo V30,जानिए फुल स्पेसिफिकेशन्स : Vivo ने अपनी स्मार्टफोन की रेंज को और सुधारते हुए आज V सीरीज का एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वीवो ने Vivo V30 लॉन्च किया है। वीवो ने ग्लोबल मार्किट को टारगेट करते हुए इस फ़ोन को ग्लोबल मार्किट में लाया है। हाला की वीवो V30 ये फ़ोन वीवो V18 का सुधारित मॉडल माना जाता है। Vivo V30 स्मार्टफोन भारत, यूएई,मलेशिया,थाईलैंड,इंडोनेशिया जैसे दुनिया भर में 30 से अधिक देशो में उपलब्ध होगा। वीवो ने अभी तक Vivo V30 के प्राइस के बारे में ऑफिसियल कुछ कहा नहीं।
डिज़ाइन और डिस्प्ले :
Vivo V30 स्मार्टफोन 6.78-inch के बड़े AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में जो अमोलेड डिस्प्ले है वो एक बेहतरीन डिस्प्ले माना जाता है। उसके साथ फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी है जिसके कारण आप काफी स्मूथ तरीके से मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते है। HDR10+ फीचर के कारण आप कलर्स भी अच्छे से देख पाएंगे। और बाहर के यानि आउटडोर के कलर्स भी आरामदायक होंगे। इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो एक बेहतरीन डिज़ाइन के साथ आता है। फ़ोन का डिस्प्ले curve है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है।
प्रोसेसर और परफॉरमेंस :
वीवो ने Vivo V30 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया है। इस मोबाइल में कंपनी ने 12GB RAM दी है। Vivo V30 एक बेस्ट और एक सक्षम मिड-रेंज मोबाइल फ़ोन है। वीवो के इस फ़ोन में जो प्रोसेसर है उससे आप रोज के टास्क , मल्टीमीडिया ,गेमिंग भी आराम से कर सकते है।Vivo V30 को वीवो ने 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में हमें RAM +Storage में वरिएशन्स दिखाई देते है जैसे की 8 GB +128 GB, 8 GB+ 256 GB,12 GB+256 GB और 12 GB + 512 GB अवेलेबल है।
कैमरा :
वीवो ने अपने कुछ मॉडल्स के साथ अपने कैमरा क्वालिटी पर काफी काम किया है। V30 में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इस कैमरा सेटअप में जिसमें 50MP मुख्य कैमरा OIS के साथ आता है , अल्ट्रावाइड सेंसर की बात करे तो वो 50MP और एक पोरट्रेट कैमरा 2MP के साथ कैमरा के क्वालिटी को और निखरता है। इस कैमरा फैसिलिटी के कारन आप काफी बढ़िया छवि खींच सकते है। V30 में 50MP फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया है और काफी बढ़िया है। इसके साथ Aura LED फ्लैश की फैसिलिटी भी है।
बैटरी :
Vivo V30 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। 5000mAh की बैटरी एक बढ़िया बैटरी कैपेसिटी है। जिससे आप रोज के काम और मल्टीटास्किंग भी बड़े आराम से दिन भर कर सकते है। जिससे दिन भर आप एक टाइम चार्जिंग करने बाद चला सकते है। और जो भी उपयोगकर्ता है जो काफी हैवी मोबाइल का यूज़ करते है उन्हें भी अच्छी परफॉरमेंस अनुभव होगी। विवो V30 80W के प्रभावशाली फास्ट चार्जिंग फैसिलिटी के साथ आता है। और बैटरी भी जल्दी से चसरगे होती है , जो जरूरत पड़ने पर बैटरी को जल्दी से चार्ज करने का वादा करती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम :
Vivo V30 स्मार्टफोन में OS की बात करते है तब मोबाइल में लेटेस्ट 14 को दिया गया है। OS 14 एक लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। V30 4 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा दिया है। ज्यादातर उसेर्स वेनिला एंड्रॉइड जैसे क्लीन और अधिक स्टॉक ऑपरेटिंग सिस्टम को काफी पसंद करते हैं, और बाकि के लोग कूद की चॉइस के अनुसार कस्टमाइज यूजर इंटरफ़ेस यानि FunTouch OS को ज्यादा पसंत करते है इसमें एडिशनल फीचर्स दिए गए होते है। सूत्रों के चलते ऐसा पता चलता है कि FunTouch OS 14 के पहले OS में जो भी प्रोब्लेम्स थे जैसे की एक्स्ट्रा ब्लोटवेयर काम किया है।
vivo has silently unveiled the vivo V30 globally (price has not been revealed yet). The phone will be released in 30 markets in the near future (including India)
Key specifications:
6.78-inch FHD+ 120Hz AMOLED, HDR10+, 2800 nits📱
Snapdragon 7 Gen 3🚀
8GB/12GB RAM, 256GB UFS 3.1… pic.twitter.com/vI90oGXEl3
— Mukul Sharma (@stufflistings) February 5, 2024
Vivo V30 Specifications Table :
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.78″ AMOLED, 120Hz refresh rate, HDR10+, 100% DCI-P3 color gamut, 2800 nits peak brightness |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 (4nm) |
RAM | 8GB / 12GB |
Storage | 128GB / 256GB UFS 3.1 |
Operating System | Android 14 with FuntouchOS 14 |
Rear Camera | 50MP main (OIS), 50MP ultrawide, 2MP portrait |
Front Camera | 50MP autofocus with dual soft LED flash |
Battery | 5000mAh |
Charging | 80W fast charging |
Connectivity | 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, GPS, NFC |
Fingerprint Sensor | In-display |
Other Features | USB Type-C audio, Stereo Speakers, Hi-Res audio, Dust and Splash resistant (IP54) |
Dimensions | 167.2 x 75.7 x 8.2 mm |
Weight | 194 grams |
Read More :
Apple Vision Pro: एप्पल का “Special Computer” कैसे बदलेगा आपकी दुनिया ?,जानिए उसके बारे में
धमाकेदार कैमरा, सुपरफास्ट प्रोसेसर : आ रहा है iPhone 16 Pro
Realme Note 50 : बड़े डिस्प्ले का मजा ,छोटी कीमत का तगड़ा स्मार्टफोन