POCO X6 Pro : मिड रेंज बजट का किंग , जानिए किंग के बारे में

Nikhil
By Nikhil
POCO X6 Pro

POCO X6 , POCO X6 Pro, ये POCO के नवीनतम मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसे जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स मिड रेंज के फ़ोन्स हे यह शानदार परफॉरमेंस ,क्वालिटी डिस्प्ले, लंबे समय तक चलने वाली बड़ी बैटरी और बेस्ट कैमरा फीचर्स के साथ आते हे। जब से इंडिया में ये दोनों फ़ोन्स लांच हुए तब से इनका बोलबाला हे।

शानदार परफॉरमेंस : POCO X6 Pro

POCO X6 Pro में MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर है। जो 4nmप्रोसेस पर बनाया गया है। यह octa-core chip 2.85GHz तक इसकी बेस्ट क्लॉक स्पीड प्रदान करता है। इस बेहतरीन क्लॉक स्पीड से आप आपके रोज के मोबाइल के कार्यो को बड़ी आसानी से कर सकते हे। चाहे आप गेम खेल रहे हों, जैसे की वीडियो देख रहे हों, फोटोज कैप्चर कर रहे हों, मोबाइल पर गेमिंग कार रहे हो POCO X6 Pro शानदार प्रदर्शन प्रदान करेगा।

AMOLED डिस्प्ले :

POCO X6 pro
Credit — Google

POCO X6 Pro में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले है। POCO X6 Pro में रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस रिफ्रेश रेट से ये मोबाइल मक्खन की तरह चलेगा।POCO से आप नेचुरल दृश्यों ,जीवंत रंगों और बेस्ट विसुअल वीविंग एंगल प्रदान करता है। इसके कारन आप जो फिल्में देखने का , गेम खेलने या बस अपने सोशल मीडिया से वीडियो देखने ऐसे सभी फीचर को सही तरीकेसे महसूस कर सकते हो। डिस्प्ले HDR10+ को भी सपोर्ट करता है, HDR10+ से दृश्यों को आप अच्छे से महसूस कर सकते हो।

बड़ी बैटरी:

POCO X6 battery
Image Source : Google

POCO X6 Pro 5100mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो भी हैवी users हे उनके लिए भी पूरे दिन की बैटरी लाइफ का पोको ने प्रॉमिस किया है। और फिर भी बैटरी डाउन हो जाये तो भी 67W के फास्ट चार्जिंग सुविधा से आप अपने पोको स्मार्टफोन को 40 मिनिट में 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हे।

कैमरा :

POCO X6 Pro camera
Image Source : Google

POCO X6 Pro के कैमरा की बात करे तो मोबाइल में एक ट्रिपल-लेन्स मुख्य कैमरा हे। जिसमें 64MP का मुख्य सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर है। इस कैमरा सेटअप से आप इंडोर और आउटडोर में कैसे भी एंगल से बढ़िया और शानदार फ़ोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते है। कैमरा के अप्प्स में बोहोत से अलग अलग शूटिंग मोड और फ़िल्टर भी हैं जो आपको अच्छे फोटो निकलने में मदत करते हैं।

स्टाइलिश डिज़ाइन :

POCO X6 Pro काफी सुन्दर और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आता है। POCO X6 Pro की डिज़ाइन की बात करे तो इस प्राइस रेंज जो भी स्मार्टफोन्स आते हे उनमे डिज़ाइन के मामले में ये बेहतर हे। मोबाइल में प्लास्टिक बैक और एक मेटल फ्रेम है। यह तीन रंगों में उपलब्ध है: रेसिंग ग्रे ,स्पेक्ट्रे ब्लैक और येलो। तीनो भी कलर फोन भी हल्का और पकड़ने में आरामदायक है।

सॉफ़्टवेयर – Android 13 :

POCO X6 Pro में Android 13 इस्तेमाल की गयी है ,हाला की नए 5G मोबाइल्स में 14 भी आ रही हे। मोबाइल में POCO का खुद का तैयार किया हुवा MIUI 14 है। MIUI 14 एक क्लीन और यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस प्रदान करता है जिसमें ऐसी फंक्शनलिटी दी हे जिसे आप भी आपके के अनुसार बदलाव कर सकते हे।

FeatureSpecification
Display6.67″ Flow AMOLED, 1220 x 2712 resolution, 120Hz refresh rate, HDR10+
ProcessorMediaTek Dimensity 8300 Ultra
RAM8GB / 12GB LPDDR5
Storage256GB / 512GB UFS 3.1
Rear Camera64MP main (OIS) + 8MP ultrawide + 2MP macro
Front Camera16MP
Battery5100mAh Li-Po
Charging67W fast charging
Operating SystemAndroid 13 with MIUI 14
Other featuresDual SIM, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, USB-C
Dimensions164.2 x 76.4 x 7.9 mm
Weight181 grams
ColorsBlue, Black, Yellow
 price8GB RAM and 256GB storage – Rs. 24,999
12GB RAM and 512GB storage – 26,999

POCO X6 Pro : मिड रेंज बजट का किंग , जानिए किंग के बारे में

ऐसे ही आर्टिकल के लिए Visit:bharattejnews.com

Read More :

2024 का मिड-रेंज गेम चेंजर: POCO X6 को नहीं देखा तो क्या देखा !

iQOO Neo 9 Pro : तहलका मचाने आ रहा हे IQOO का नया फ़ोन

Best Phones Under Rs 35,000: जानिए क्या हे Features ,Price ,कब होगा लॉन्च

Samsung Galaxy S24 Series: Samsung लाएगा ये 3 फ़ोन,इसका नहीं हे किसी के पास कोई तोड़

TAGGED:
Share This Article
By Nikhil
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम निखिल है और मैं महाराष्ट्र से हूँ। मैंने Nov 2023 में ब्लॉगिंग शुरू की।फिलहाल मे bharattejnews.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। मनोरंजन, खेल, टेक जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment