Moto G04 : Moto ने लॉन्च किया ये स्मार्टफोन कीमत सिर्फ 7 हजार ,फीचर्स जानोगे तो होश उड़ जाएँगे

Nikhil
By Nikhil
Moto G04

Moto G04 : मोटोरोला अपने अच्छे और किफायती स्मार्टफोन्स के लिए जाने जाते है। आज ही Motorola ने इण्डिया में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस मोबाइल का नाम है Moto G04 और इसके साथ Moto ने लॉन्च किया इस साल का ये 3 स्मार्टफोन है। मोटोरोला अपने स्मार्टफोन ने अपने यूजर को कम दामों में कुछ ज्यादा देने की कोशिश इस फ़ोन के जरिये की है। फ़ोन दो वेरिएंट में आता है एक 4 GB और दूसरा 8 GB .

प्राइस की बात करे तो ये फ़ोन्स सिर्फ 7 हजार रु में आता है। इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी , 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यदि आप एक बजट स्मार्टफोन लेना चाहते है और वो भी 10 हजार से भी काम दाम में तो ये एक अच्छा विकल्प होगा।

Moto G04 : Price

मोटोरोला ने कल 15 फरवरी को अपना मोस्ट अविटेड मोबाइल Moto G04 लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन की बोहोत लोग प्रतीक्षा कर रहे थे। Moto G04 की बात करे तो मोबाइल 4 कलर्स में उपलब्ध है जैसे की सनराइज ऑरेंज,ब्लैक,ब्लू,सी ग्रीन। ये कलर्स के साथ सिर्फ 2 वेरिएंट आते है। पहला है 4GB + 64GB और दूसरा है 8GB + 128GB . मोबाइल की प्राइस देखे तो 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 6,999 रुपये प्राइस है और 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 7,499 रु है। हालांकि अभी मोटो ने कुछ ऑफर्स के साथ इन्हे लॉन्च किया है। जिसे जानने के लिए आपको ऑफिसियल साइट पर विजिट करना पड़ेगा।

Moto G04 : 6.5 इंच LCD ड‍िस्‍प्‍ले , 90Hz रिफ्रेश रेट

Moto G04
image credit- Motorola instagram

हाली में मोटो ने अपने डिस्प्ले क्वालिटी पे काफी काम किया है। Moto G04 के डिस्प्ले की बात करे तो 6.5 इंच LCD डिस्प्ले आता है। बजट के हिसाब से ये एक अच्छा डिस्प्ले पैनल है। फिर भी इस डिस्प्ले से अच्छे वीविंग एंगल्स और अच्छे कलर्स भी देखने को मिलते है। Moto G04 में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और इतने काम प्राइस के मोबाइल्स में ये नहीं आता तो ये इस फ़ोन का प्लस पॉइंट कह सकते है।

Moto G04 : प्रोसेसर और परफॉरमेंस

Moto G04 Processor

Moto ने इस मोबाइल में Unisoc T606 Processor दिया है, प्रोसेसर को 4GB RAM और 8GB RAM के साथ जोड़ा गया है। वर्चुअल RAM की मदत से आप RAM को बढ़ा भी सकते है। वर्चुअल RAM 8GB तक बढ़ा सकते है। इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो 128 GB तक दी है आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक फोन की मेमोरी को बढ़ा सकते है। मोबाइल से आप आपके डेली के काम जैसे की मल्टीमीडिया ,सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना हो और गेमिंग करना हो वो बड़े आराम से कर सकते हो।

Moto G04 : कैमरा

Camera

इस फ़ोन में मोटो ने जो प्राइमरी कैमरा Moto G04 में दिया है वो 16 मेगापिक्सल है और वो LED फ्लैश लाइट के साथ आता है। वही सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सेल का दिया है। इस बजट में ये कैमरा अछि तस्वीरें निकलता है। कैमरा में और भी फीचर्स दिए गए है जैसे की पोरट्रीट मोड , HDR फीचर्स भी उपलब्ध है।

Moto G04 : बैटरी

मोटो ने इस स्मार्टफोन में ज्यादा दिनों तक चलने वाली बैटरी दी है। Moto G04 में 5000mAh की बैटरी दी है उसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। 5000mAh की बैटरी के कारण नार्मल इस्तेमाल करने वाले लोगो को ये आराम से 1 दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप देगी। बैटरी ख़तम हुई तो भी फ़ास्ट चार्जिंग से इसे जल्दी चार्ज किया जा सकता है।

Moto G04 : Android 14

moto g04 Unboxing And First Look ⚡ 90Hz, Android 14, UFS 2.2 at ₹6,249*!

मोटोरोला ने मोटो के इस मोबाइल में एंड्राइड 14 ये लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम दी है। इतने काम प्राइस के मोबाइल में एंड्राइड 14 देना एक बड़ी बात है। और इसके कारण मोबाइल में जो एक्स्ट्रा अप्प्स होते है वो भी नहीं होंगे और स्मार्टफोन का परफॉर्मन्स भी बढ़ेगा। इस एंड्राइड 14 के आने वाले upadate भी देने का कंपनी ने वादा किया है।

Moto G04 : Specification

CategorySpecification
Display6.56 inches, 720 x 1612 pixels, IPS LCD, 90Hz refresh rate
ProcessorUnisoc T606 (1.6 GHz Octa-core)
RAM4GB or 8GB
Storage64GB or 128GB (UFS 2.2)
Expandable Storage1TB
Rear Camera16MP
Front Camera5MP
Battery5000mAh
Charging10W
Operating SystemAndroid 14
ConnectivityWi-Fi 802.11 b/g/n/ac, Bluetooth 5.0, GPS, 4G LTE
SensorsFingerprint sensor, accelerometer, proximity, ambient light
Colors Black, Blue, Sea Green, Sunrise Orange
Dimensions164.1 x 76.4 x 8.9 mm
Weight193g

Moto G04 की बात करे तो इस बजट का ये चैंपियन है। आपको एक सस्ता मोबाइल चाहिए वो भी अच्छा डिस्प्ले ,लम्बी बैटरी ,और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ तो आप Moto G04 का विचार कर सकते है। यदि आपको जय कॉन्फ़िगरेशन चाहिए तो आप दूसरे विकल्प ढूंढ सकते है।

Read More :

स्नैपड्रैगन 7 प्रोसेसर , 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुवा Vivo V30,जानिए फुल स्पेसिफिकेशन्स

Best SmartPhones : फरवरी 2024 में 25,000 रुपये से कम में भारत के धमाकेदार स्मार्टफोन्स जानिए Price , Features

Apple Vision Pro: एप्पल का “Special Computer” कैसे बदलेगा आपकी दुनिया ?,जानिए उसके बारे में

POCO X6 Pro : मिड रेंज बजट का किंग , जानिए किंग के बारे में

Realme Note 50 : बड़े डिस्प्ले का मजा ,छोटी कीमत का तगड़ा स्मार्टफोन

Share This Article
By Nikhil
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम निखिल है और मैं महाराष्ट्र से हूँ। मैंने Nov 2023 में ब्लॉगिंग शुरू की।फिलहाल मे bharattejnews.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। मनोरंजन, खेल, टेक जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment