Indian Idol 14 Winner : रविवार शाम को इंडियन आइडल 14 के ग्रैंड फिनाले में विशेष अतिथि के रूप में मशहूर सिंगर सोनू निगम के मौजूदगी में इंडियन आइडल सीजन 14 का फिनाले हुवा। ग्रैंड फिनाले में कानपूर के वैभव गुप्ता ने Indian Idol 14 Winner का ख़िताब अपने नाम किया। उन्हें प्राइज के तौर पर 25 लाख का चेक और एक शानदार कार मिली।
भारत में सिंगिंग रियलिटी शो में “इंडियन आइडल” काफी मशहूर शो मेसे एक है। भारत के आने वाले उभरते सिंगर “इंडियन आइडल” का ख़िताब पाने का सपना देखके इस शो में हिस्सा लेते है। “इंडियन आइडल” का ये 14 वा सीजन चल रहा था। रविवार को इस सीजन का अंतिम एपिसोड हुवा। फिनाले में विशेष अतिथि सोनी निगम शामिल हुवे। ग्रैंड फिनाले में कानपूर के रहने वाले वैभव गुप्ता ने Indian Idol 14 Winner का खिताब जित लिया।
वैभव विनर बने तो बाकि के सुभादीप दास, पीयूष पंवार नंबर 2 और 3 पर रहे। यही वे तीनो फाइनलिस्ट थे जिनमे से एक विनर हुवा। इंडियन आइडल का ये सीजन 4 महीनो तक चला।
विनर पर पैसों की बारिश : Indian Idol 14 Winner
Indian Idol 14 Winner की चमचमाती ट्रॉफी वैभव गुप्ता ने हासिल की मगर उसके साथ विनर पर पैसो की बारिश हुवी। ढेरो सारे इनाम विनर को मिले। Indian Idol 14 Winner वैभव गुप्ता को इंडियन आइडल के ट्रॉफी के साथ 25 लाख रु का बहोतो बड़ा इनाम मिला और उसके साथ एक आलिशान कार के भी वो हक़दार बने। मारुति कंपनी की तरफ से उन्हें चमचमाती आलिशान सी ब्रेजा गाड़ी भी गिफ्ट के तौर पर मिली है। Indian Idol 14 Winner वैभव ने कहा इंडियन आइडल का ख़िताब पाना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है।
कोण बने रनरअप ?
वैभव गुप्ता ने Indian Idol 14 Winner का ख़िताब हासिल किया मगर उन्हें बाकि के कंटेस्टेंट ने भी अच्छा कम्पटीशन दिया। पहले रनरअप बने शुभोदीप दास उन्हें वैभव से काम वोट मिले उन्हें 5 लाख रु का चेक और रनरअप की ट्रॉफी मिली। दूसरे रनरअप बने पियूष पवार उन्हें भी 5 लाख रु का चेक और इंडियन आइडल की ट्रॉफी मिली। पियूष को शुभोदीप दास से काम वोट मिले। दोनों ने ही इस सीजन में काफी बढ़िया प्रदर्शन करते हुवे सभी का दिल जित लिया।
ग्रैंड फिनाले के टॉप 5 कंटेस्टेंट :
इंडियन आइडल भारत में शुरू हुवा पहला सिंगिंग रियलिटी शो है। तब से इस शो की एक अलग ही पहचान है और इस शो को भारत में काफी सारे लोग देखते है। भारत में रविवार को इसका ग्रैंड फिनाले हुवा वैभव गुप्ता Indian Idol 14 Winner बने मगर बाकि के टॉप 5 कंटेस्टेंट की बात करे तो रनरअप रहे शुभदीप दस , पियूष पवार और तीसरे पायदान पर रही अनन्या पाल। अनन्या को 3 लाख रु का चेक और ट्रॉफी भी मिली। उसके बाद 5 वे पायदान पर रही आद्या मिश्रा।
ये टॉप कंटेस्टेंट ने काफी मेहनत करके ग्रैंड फिनाले में एंट्री हासिल की थी। लगातार 4 महीनो तक ये शो चलता रहा। शो को काफी सराहना मिली और जजेस ने भी बढ़िया काम किया।
सोनू निगम थे ग्रैंड फिनाले के विशेष अतिथि
रविवार को शाम ग्राम फिनाले में इंडियन आइडल ने बेहतरीन सिंगर सोनू निगम को विशेष जज के लिए आमंत्रित किया था। सोनू निगम ने हिंदी के शिवाय भारत के अन्य भाषा में भी बोहोत सारे सांग्स गए है। एक लीजेंड सिंगर में उनका नाम शुमार है। सोनू निगम ने भी ग्रैंड फिनाले में अपने जादुई आवाज से लोगो को मंत्रमुग्ध किया। सोनू निगम के साथ नेहा कक्कड़ ने भी ग्रैंड फिनाले में आके चार चाँद लगाए। नेहा कक्कड़ भी पहले सीजन में कंटेस्टेंट बन कर आई थी उसके बाद नेहा शो की जज भी रही है। उन्होंने भी कई सारे सांग्स गए है।
इंडियन आइडल 14 के जजेस :
इंडियन आइडल 14 के जजेस की बात करे तो इस सीजन में 3 जजेस ने ये रोल अदा किया था। विशाल डडलानी , मेलोडी आवाज की श्रेया घोषाल और कुमार साणु डा इन्होने शो का जजेस का काम किया। तीनो ने ही सिंगिंग में अपना काफी नाम कमाया है। हाली में रिलीज़ हुई फिल्म “फाइटर” को विशाल शेखर इस दोनों ने संगीत दिया है। श्रेया घोषाल ने भी कई सारे गाने गए है और उन्हें कई सरे नेशनल अवार्ड भी मिले है। ग्रैंड फिनाले में उन्हें बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर और फेमस नेहा कक्कड़ ने साथ दिया।
जित के बाद वैभव की प्रतिक्रिया :
Indian Idol 14 Winner वैभव गुप्ता ने अपने जित के बाद बात करते हुए कहा “मुझे अभी भी विश्वास नहीं है की मुझे इंडियन आइडल का ख़िताब मिला है। में बेहद खुश हु की मेरी मेहनत ने मुझे इस मुकाम पर पोहोचा दिया है। मै सभी लोगो का शुक्रियादा करना चाहता हु की उन्होंने मुझे सारा प्यार दिया और मेरे लिए वोट किया। में और मेरे घरवाले इस जित की वजह से काफी खुश है।”
सलमान खान और रणवीर सिंग के लिए गाने की इच्छा :
Indian Idol 14 Winner वैभव गुप्ता को ग्रैंड फिनाले जितने के बाद पूछा गया तो तो उन्होंने कहा की में इस वक्त काफी अच्छे समय से गुजर रहा हु और मेरे घरवाले भी मेरे पे काफी फक्र महसूस कर रहे है। इसी दिन की में राह देख रहा था। मगर सिर्फ इंडियन आइडल जितना काफी नहीं हे मुझे आगे भी लाइफ में कुछ करना है। इंडियन आइडल ये मेरी पहली स्टेप है आगे जेक मुझे पूरी सीडी तय करनी है। इसके बाद मेरा एक सपना है की मुझे मेरे पसंदीदा एक्टर सलमान खान और रणवीर सिंग के लिए प्लेबैक करना है यही मेरा सपना है और में उसे पूरा करुगा।
Read More :
Happy Birthday Sanjay Leela Bhansali : संजय लीला भन्साली की टॉप 5 फिल्मे ,आपको जरुर देखनी चाहिये