आज क्रिकेट जगत में एक चौंकाने वाली घोषणा हुई। दक्षिण अफ्रीका के प्रतिभाशाली बल्लेबाज और विकेटकीपर Heinrich Klaasen ने अपने टेस्ट करियर के retirement की घोषणा की है। क्लासेन की शानदार बल्लेबाजी और White बॉल में हो रही उनकी बढ़िया परफॉरमेंस और उनकी टेस्ट क्रिकेट में नाकामी और उनका बेहद ख़राब प्रदर्शन भी एक कारण हो सकता हे उनका टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के पीछे का कारण हे। कई लोग इस खबर को जानकर हैरान हैं।
Heinrich Klaasen का Test Cricket को अलविदा:
क्लासेन ने आज जो टेस्ट क्रिकेट से रेटिरमेंट का एलान किया हे उससे अफ्रीकन क्रिकेट टीम भी चौंक गयी। क्लासेन के संन्यास लेने से दक्षिण अफ़्रीकी टीम के supporter बेहद नाखुश दिखे । 2019 से 2023 तक चार टेस्ट मैचों में, उन्होंने सिडनी में 35 के स्कोर के साथ ऑस्ट्रेलिया को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टेस्ट से सन्यास लिया । क्लासेन की ODI और T20 में हो रही शानदार परफॉरमेंस और उनका खेलने का विस्फोटक अंदाज लोगो को काफी भाता हे। उनकी टेस्ट में हो रही ख़राब खेलिया और दूसरे फॉर्मेट में उनका बढ़िया परफॉरमेंस ये सब चीजे हे जो उन्हें टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा।
Test Cricket में ख़राब प्रदर्शन :Heinrich Klaasen
हेनरिक क्लासेन ने आज टेस्ट से रिटायर होने का जो फैसला लिया हे वो टेस्ट क्रिकेट में हो रहे ख़राब परफॉरमेंस की वजह से हे। हेनरिक क्लासेन ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया । हेनरिक क्लासेन सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले हे , और जिसमें 13 की औसत हे और 127 रन बनाए हे । हेनरी का अभी तक का टेस्ट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर हे 35 रन्स।
हेनरिच क्लासेन की ODI और टी-20 में दिलचस्पी:
हेनरी क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 54 OID मैचों में 40.07 की औसत से 1723 रन बनाए हे । मार्च 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ 174 रन बनाए वो भी सिर्फ 83 गेंदों पर ये उनकी पारी दर्शाती हे की वे कोई आम बल्लेबाज नहीं हे। दक्षिण अफ्रीका के लिए 43 T-20 International मैच खेले हे और 22.56 की औसत से 300 रन बनाए हैं। आईपीएल की बात करे तो 19 मैच उन्होंने खेले हे। उसमे मई 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 51 गेंदों पर नाबाद 104 रन के साथ एक टी-20 शतक लगाया था।
हेनरिच क्लासेन ने अपने Instagram से कहा अलविदा:
Heinrich Klaasen ने रेटिरमेंट से पहले कई बार विचार करने के बाद ये निर्णय लिया ऐसा कहा और रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया ।वो कहते हे की टेस्ट क्रिकेट में जो चुनौतियां आई उस चुनौतियां ने ही उन्हें एक अच्छा क्रिकेटर बनाया है। हेनरी ने कहा की इंटरनेशनल की सी भी फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधीत्व करना उनका सौभाग्य हे। और उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने रेड बॉल करियर में मुख्य भूमिका निभाई।
हेनरिच क्लासेन का आईपीएल करियर:
हेनरिच क्लासेन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुवात 2018 में Rajasthan Royals से की। फिर बाद में 2019 में उन्हें RCB ने 50 lakh में buy किया। हेनरिच क्लासेन ने अपने आईपीएल करियर में 19 मैच खेलकर 36.71 की औसत से 514 रन किये हैं। उन 19 पारियो में उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक किये हैं। हेनरिच क्लासेन आईपीएल में 104 रन Best Score है।
ऐसे ही शानदार आर्टिकल्स के लिए Visit : bharattejnews.com
Read More:
Top 10 Best Footballer: वो महान खिलाड़ी जिन्होंने World Cup नहीं उठाया
Ronaldinho Gaucho:गली से Global Icon तक रोनाल्डिन्हो की अविश्वसनीय यात्रा
Sanju Samson:धमाकेदार सेंचुरी , अफ्रीका के खिलाफ जड़ा पहला शतक