iQOO Z9 5G Launch Date : आज iQOO ने अपने मोबाइल के लवर्स को एक खुश खबरी दी है। iQOO अगले महीने में 12 मार्च 2024 को अपने फेमस Z Series का नया स्मार्टफोन iQOO Z9 5G लॉन्च करने जा रहा है। आज इसकी घोषणा iQOO के X हैंडल से हुई है। iQOO ने ये दावा किया है की ये स्मार्टफोन इस सेगमेंट का सबसे प्रभावशाली और सबसे शक्तिशाली मोबाइल होगा। अपने Z Series को आगे ले जाते हुए इस मोबाइल में कुछ नये फीचर्स भी दिए गए है। तो चलिए जानते है iQOO Z9 5G इस मिडरेंज मोबाइल के बारे में।
iQOO के सीईओ निपुण मार्या ने अपने X सोशल मीडिया हैंडल से iQOO Z9 5G के इंडिया में लॉन्च होने की घोषणा की है। Z सीरीज का ये नेक्स्ट स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने इंडिया में लॉन्च की तारीख 12 मार्च तय की है। पोस्ट में स्मार्टफोन्स की कुछ स्टाइलिश लुक्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया है। तो चले जानते हे मोबाइल के बारे मै।
Calling all #GenZ fam 🚨! #FullyLoaded #iQOOZ9 in the house! Guess the processor name and tag 5 homies to win some exciting #iQOO goodies. pic.twitter.com/SzJEJAEQxh
— Nipun Marya (@nipunmarya) February 26, 2024
परफॉरमेंस : MediaTek Dimensity 7200 SoC
iQOO Z9 5G की बात करे तो प्रोसेसर को iQOO ने अपग्रेड किया है। iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 SoC प्रोसेसर दिया गया है। iQOO Z9 5G में MediaTek Dimensity 7200 SoC ये हाई एन्ड चिपसेट दिया है। इस प्रोसेसर से बेहतर प्रदर्शन और high सिक्योरिटी प्रदान करने का दवा किया है। इस प्रोसेसर से गेमिंग और मल्टीटास्किंग जैसे कठिन टास्क भी बड़ी आराम से होते है। AnTuTu स्कोर की बात करे तो वो 734,000 इससे मोबाइल की क्षमता दिखता है।
स्मूथ और सीमलेस डिस्प्ले : 120Hz OLED अनुभव
iQOO Z9 5G ने अपने स्मार्टफोन्स में बोहोत अपग्रेड किया है। iQOO Z9 5G में डिस्प्ले की बात करे तो डिस्प्ले मोबाइल में बोहोत इम्पोर्टेन्ट है। डिस्प्ले किसी भी स्मार्टफोन का बेहत इम्पोर्टेन्ट अंग है। और इस मोबाइल में जो डिस्प्ले दिया गया है वो काफी बढ़िया है। iQOO Z9 5G में 6.67-इंच का डिप्लॉय दिया है और उसके साथ 120Hz OLED पैनल भी मौजूद है। जिसके चलते आप मूवीज और वीडियो काफी अच्छी तरीके से महसूस कर सकते है।
Storage और RAM :
स्टोरेज भी मोबाइल के लिए इम्पोर्टेन्ट पॉइंट है जितना स्टोरेज ज्यादा उतना ही डाटा उसमे स्टोर कर सकते है। नार्मल मोबाइल में 64 GB का स्टोरेज आता है मगर अब सभी मोबाइल्स में 128 GB का स्टोरेज आता है। इस मोबाइल में भी 128 GB का स्टोरेज दिया है और RAM की बात करे तो फोन में 8GB रैम दी गई है। हलाकि की 128GB स्टोरेज बोहोत ज्यादा स्टोरेज हे नार्मल यूजर के लिए। इसके सिवाय मोबाइल में एक्सटर्नल स्टोरेज का विकल्प भी दिया है।
कैमरा क्वालिटी : स्पष्टता के साथ यादें कैद करना
हालाँकि iQOO Z9 5G स्मार्टफोन्स के कैमरा अपने क्वालिटी के लिए जाने जाते है। iQOO Z9 5G अच्छा फोटोग्राफिक कौशल प्रदान करता है। इस iQOO के मोबाइल में रियर कैमरे की व्यवस्था में तीन सेंसर दिए गए हैं। एक प्राथमिक 50MP सेंसर, एक 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, और एक 2MP गहराई सेंसर। ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) धुंधलापन कम करने और कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें खींचने में मदद करता है, जो मुख्य सेंसर के लिए भी फायदेमंद है।
बढ़िया रिफ्रेश रेट
अभी के फ़ोन में रिफ्रेश रेट भी एक अहम् भूमिका निभाता है। क्योकि रिफ्रेश रेट अच्छा हो तो मोबाइल एकदम स्मूथ तरीके से वर्क करता है। नार्मल फ़ोन्स में 60Hz का डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट दिया जाता है। मगर इस मोबाइल में कंपनी ने 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। जो मोबाइल को एकदम फ़ास्ट डिवाइस में कन्वर्ट करता है। इस्तेमाल करने वाला अपने डेली के कामो को बड़ी आसानी से करता है जैसे की स्क्रॉलिंग ,एनिमेशन ,गेमिंग। रिफ्रेश रेट से मोबाइल का फंक्शनिंग भी बढ़िया होता है और यूजर को अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है।
लंबे समय तक चलने वाली पावर: फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh बैटरी
iQOO Z9 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी है। iQOO Z9 5G बैटरी ये इसकी एक बड़ी उपलब्धि है क्योकि गेमिंग , मल्टीमीडिया , और भी डेली के टास्क करने हो तो 6000 mAh की बैटरी काफी है। ये एक स्मार्टफोन के लिए एक महत्वपूर्ण विशेषता है। इस बड़ी क्षमता की बैटरी पूरे दिन के उपयोग की गारंटी देनी चाहिए। इसके अलावा, जो भी ज्यादा इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता है उनको भी कोई दिक्कत की बात नहीं है क्योकि जल्दी से बैटरी खत्म हो तो फोन 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
सॉफ़्टवेयर और डिज़ाइन : Android 14 और आकर्षक डिज़ाइन
iQOO Z9 5G में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में कई बदलाव किये है। स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 14 होने की सम्भावना है और इसकी होने की भविष्यवाणी की गई है। FunTouch OS, जो अपने प्रदर्शन में सुधार और अनुकूलन क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध है। पिछले iQOO फोन में जो ऑपरेटिंग सिस्टम दी गई है उससे बेहतर देने का iQOO ने प्रयास किया है।
iQOO Z9 5G Specification :
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.67 inches, AMOLED, 120Hz refresh rate |
Processor | MediaTek Dimensity 7200 |
RAM | Up to 8GB (with virtual RAM support) |
Storage | 128GB |
Rear Camera | Dual: 50MP (Sony IMX882) primary sensor with OIS + 2MP secondary sensor |
Front Camera | 16MP |
Battery | 5000mAh |
Fast Charging | 44W |
Operating System | Android 14 with Funtouch OS 14 |
भारत में क्या होगी iQOO Z9 5G कीमत ?
स्मार्टफोन में 120Hz OLED डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी जैसे और भी फीचर्स दिए गए है। इसके चलते मोबाइल के कीमतों में भी बदलाव आएगा। iQoo Z9 5G को iQoo Z7 5G का अपडेटेड वर्शन बताया जा रहा है। भारत में iQoo Z7 5G की लॉन्च किये जाने पर कीमत थी 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत थी 18,999 रु. मगर अब iQoo Z9 5G की कीमत की बात करे तो वो भारत में 25,000 रु से कम हो सकती है।
Read More :
Moto G04 : Moto ने लॉन्च किया ये स्मार्टफोन कीमत सिर्फ 7 हजार ,फीचर्स जानोगे तो होश उड़ जाएँगे