Xiaomi 14 : स्नैपड्रगन Snapdragon 8 Gen 3, ट्रिप्पल रियर कैमरा के साथ अगले महीने होगा लॉन्च,क्या होंगे फीचर्स और Price ?

Nikhil
By Nikhil
xiaomi 14

Xiaomi 14 Launch Date : चाइनीज टेक जाइंट ने कल अपने मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप मोबाइल Xiaomi 14 की इंडिया में लॉन्च डेट कन्फर्म की है। बोहोत दिनों से इसके बारेमे भोहोत चर्चाये हो रही थी मगर Xiaomi ने कल अपने X सोशल मीडिया हैंडल से अगले महीने की 7 मार्च को लॉन्च तारिक तय की है। मोबाइल एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है उसमे ट्रिप्पल रेयर कैमरा 50MP+50MP+50MP, स्नैपड्रगन Snapdragon 8 Gen 3 और भी सारे फीचर्स दिए है। तो चलिए उनके बारे में डिटेल्स में जानते है।

Xiaomi 14 :

चीनी कंपनी हर महीने इंडिया में अपने नए गैजेट्स लॉन्च करती है। इस बार कंपनी मोबाइल सीरीज अगले महीने लॉन्च करेगी। Xiaomi 14 सीरीज की बात करे तो उसमे 3 फ्लैगशिप मोबाइल्स आते है एक है Xiaomi 14, Xiaomi 14 Ultra और Xiaomi 14 Pro . मार्च के महीने में लॉन्च से पहले ये ग्लोबल मार्किट में लॉन्च किये जायेगे। 25 फरवरी को ये फ्लैगशिप मोबाइल्स ग्लोबली Mobile World Congress(MWC) में लॉन्च होंगे। Xiaomi 14 सीरीज में सिर्फ Xiaomi 14 के रिलीज़ के बारे में कंपनी ने बताया है।

वेरिएंट के बारे में :

शाओमी कंपनी ने बताया है की Xiaomi 14 सीरीज में 3 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स आएंगे उसमे उन तीन मॉडल में : Xiaomi 14,Xiaomi 14 Ultra, Xiaomi 14 Pro, शामिल है। मगर कल कंपनी ने अपने X हैंडल से सिर्फ Xiaomi 14 के लॉन्च के बारे में बताया है। बाकि के मॉडल्स के बारे में जल्दी ऑफिसियल घोषणा होगी।

Xiaomi 14 : डिस्प्ले और प्रोसेसर

Xiaomi 14 के जो फीचर्स सामने आये है उसमे बताया जा रहा है की इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर दिया गया है। ये प्रोसेसर किसी भी टास्क को बड़ी आसानी से कर सकता है जैसे के आपका मल्टीमीडिया, गेमिंग, मल्टीटास्किंग, कैमरा। Xiaomi 14 में जो डिस्प्ले दिया गया है वो 6.36-इंच LTPO डिस्प्ले है। मोबाइल में कंपनी ने 1.5K रिज़ॉल्यूशन भी दिया है। रिफ्रेश रेट की बात करे तो वो 120Hz का रिफ्रेश रेट है।

Xiaomi 14

भारतीय वेरिएंट में भी समान स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है। इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिलने की संभावना है। इसमें 12GB of LPDDR5 RAM और 1TB तक इंटरनल मेमोरी मिलने की सम्भवना है।अच्छे डिस्प्ले के साथ 3000nits की brightness फलिसिटी दी है जिससे आप बाहर भी डिस्प्ले को देख सकते है।

कैमरा फीचर्स :

Xiaomi 14 Camera

कैमरा के बारे में बताये तो Leica ये एक जो ग्लोबल कैमरा और लेन्सेस बनाने वाली कंपनी है.Xiaomi ने उसकी मदत से मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा फैसिलिटी प्रदान की है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी सेंसर फीचर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता ही और 50MP का टेलीफोटो लेंस और आखिर में एक 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर ऐसा ट्रिप्पल कैमरा सेटअप दिया है। मोबाइल में सेल्फी कैमरा 32MP दिया है। वीडियो कालिंग का भी सपोर्ट है।

बैटरी और चार्जिंग

स्मार्टफोन में कंपनी ने 4610mAh की बैटरी की सुविधा दी है। 4610mAh की बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग भी है। उसके साथ मोबाइल 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। बैटरी फैसिलिटी के कारन आप लम्बे अन्तराल तक मोबाइल बिना रूकावट इस्तेमाल कर सकते हो। और अच्छी बात ये है की मोबाइल लेटेस्ट HyperOS यूजर इंटरफेस से लेस आने वाली पहली सीरीज है।

कलर्स के बारे में :

स्मार्टफोन चीन में चार शानदार कलर्स मे उपलब्ध है। इंडिया में भी ये जेड ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और स्नो माउंटेन पिंक इन कलर्स में Avilable होगा।

Xiaomi 14 : Price

सूत्रों की मने तो मोबाइल की बेस वेरिएंट की प्राइस 50,000 रुपये से कम हो सकती है और मोबाइल के टॉप मॉडल की प्राइस 60000 तक हो सकती है। ये प्राइस स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर बदल सकती है।

Specifications Table

फीचरस्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले6.36 इंच, LTPO AMOLED,120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3
रैम8GB, 12GB, 16GB
स्टोरेज128GB, 256GB, 512GB, 1TB
रियर कैमराट्रिपल कैमरा: 50MP + 50MP + 50MP
फ्रंट कैमरा32MP
बैटरी4610mAh
चार्जिंग90W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 13 (HyperOS 1)
कनेक्टिविटी5G, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.4
रंग विकल्पजेड ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट, स्नो माउंटेन पिंक

Read More :

Samsung Galaxy S24 Series: Samsung लाएगा ये 3 फ़ोन,इसका नहीं हे किसी के पास कोई तोड़

Moto G04 : Moto ने लॉन्च किया ये स्मार्टफोन कीमत सिर्फ 7 हजार ,फीचर्स जानोगे तो होश उड़ जाएँगे

स्नैपड्रैगन 7 प्रोसेसर , 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुवा Vivo V30,जानिए फुल स्पेसिफिकेशन्स

Best SmartPhones : फरवरी 2024 में 25,000 रुपये से कम में भारत के धमाकेदार स्मार्टफोन्स जानिए Price , Features

Share This Article
By Nikhil
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम निखिल है और मैं महाराष्ट्र से हूँ। मैंने Nov 2023 में ब्लॉगिंग शुरू की।फिलहाल मे bharattejnews.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। मनोरंजन, खेल, टेक जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment